बीजापुर. मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके में हुई है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त आपरेशन के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है। महाराष्ट्र की सी- 60 कमांडो और बीजापुर के DRG की टीम ने संयुक्त आपरेशन चलाया था। बताया जा रहा है कि अब भी मुठभेड़ जारी है। मारे गए नक्सलियों के शव के साथ आटोमेटिक राइफल बरामद किया गया है। फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कहां हुई मुठभेड़: 21 दिसंबर की रात डीआरजी बीजापुर और महाराष्ट्र C-60 की संयुक्त टीम नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र में थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर, छोटेकाकलेर एरिया में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी अभियान के दौरान 23 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 7 बजे थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा के जंगल पहाड़ों में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.