नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप की एक और कंपनी का आईपीओ (IPO) बाजार में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। टाटा ग्रुप का आईपीओ करीब 20 वर्ष के बाद आ रहा है। यह आईपीओ टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) का होगा। निवेशक इस आईपीओ (Tata Technologies IPO) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) ने पिछले महीने यानी मार्च में अपना आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जमा कराए थे। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी (Tata Technologies) इस आईपीओ (IPO) के माध्यम से करीब 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसमें से 8.11 करोड़ रुपये के शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने हिस्से के बेचेगी। वहीं बाकी शेयरों में अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 अपनी होल्डिंग से 48.6 लाख शेयरों को बेचेगी।
नया शेयर नहीं होगा जारी
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसके मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। दिसंबर में टाटा मोटर्स के बोर्ड ने टाटा टेक में आईपीओ के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। इसमें एक भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसमें प्रमोटर टाटा मोटर्स के अलावा दो अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयरों की बिक्री करेंगे।
2004 में आया था पिछला IPO
इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ साल 2004 में आया था। तब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लाया था। टीसीएस आज देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल है।
Post Views: 68