रायगढ़ । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सृजन सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की।
उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि अगले 15 जून तक पूरे जिले में अभियान चला कर सीमांकन के लंबित आवेदनों का निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 13 मई को आयोजित होने वाले लोक अदालत में भी राजस्व मामलों का प्राथमिकता से निराकरण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने कलेक्टर जनचौपाल के आवेदनों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन पर त्वरित रूप से कार्यवाही होनी चाहिए।
कलेक्टर सिन्हा ने वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की भी समीक्षा की।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा कि 5 जून से वृक्षारोपण की शुरुआत होनी है। उसके पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के दौरान पौधों को लगाने के साथ उसके सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। ताकि पौधे लंबे समय तक जीवित रहे। इसके लिए फेंसिंग इत्यादि की भी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश उन्होंने दिए।