आगरा: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने अपनी ही नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया है. जब बेटी ने पिता को मामा की करतूत बताई तो पिता ने आरोपी मामा के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पिता का आरोप है कि बेटी अपनी नानी के घर में रुकी. एक दिन उसे घर में अकेला पाकर मामा ने उसे दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.




बेटी ने पिता को बताई सारी बात: पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि बेटी ने मुझे मोबाइल पर मामा की सारी करतूत बताई. इसके बाद हम बेटी के पास पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी. इस मामले के बारे में सदर थाना प्रभारी निरीक्षक विरेश पाल गिरी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें साक्ष्य संकलन करके कार्रवाई की जाएगी.
पत्नी 7 साल से मायके में रहती है: जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र में एक एरिया में रहने वाले व्यक्ति ने अपने ही साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें आरोप है कि रिश्ते के मामा ने अपनी ही 17 वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरे दो बेटे और एक बेटी है. पत्नी 7 साल से दोनों बेटों के साथ मायके में रहती है. बेटी मेरे पास रहती है. एक मार्च 2025 को बेटी अपनी मां से मिलने नानी के घर गई थी. वहीं बेटी को अकेला पाकर मामा ने दुष्कर्म किया.
