मांडर राँची
कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो कीआत्मा की शांति के लिए कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल सभागार में उमड़ी भीड़
राँची जिला के मांडर स्थित कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल में 04 अक्टूबर को लम्बी बीमारी के बाद कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के निधन के बाद आज अस्पताल सभागार में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।मुख्य अनुष्ठाता सी बी सी आई के चेयरमैन विशप आनन्द टोप्पो द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान कराया गया। पूर्व मंत्री सह पूर्व मांडर विधायक बंधु तिर्की, वर्तमान मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।विभिन्न क्षेत्रों से आए फादर, सिस्टर,छात्राओं एवं अन्य धर्म समाजियों नेअपने चहेते कार्डिनल के मिस्सा अनुष्ठान में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति की कामना किया।मौके पर कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज, फादर सिजो, फादर थॉमस, फादर शैलेन्द्र, फादर चोंहंस लकड़ा, फादर ख़रीस्टोफर लकड़ा, फादर जेम्स भेंगरा,फादर एडविन मिंज,फादर जॉन टोप्पो, फादर अनुज सोरेंग,फादर दानियाल डुंगडुंग,फादर निलम, प्रवीण एक्का, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सिस्टर मेरी तिर्की,सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप, सी. एल. एच.नर्सिंग प्रिंसिपल सिस्टर फ्लोरिया, सहित अन्य उपस्थित थे।मिस्सा एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्डिनल के शव को रिम्स में सुरक्षित रखने हेतु भेजा गया किन्तु वहाँ से पुनः वापस यहीं भेज दिया गया।अब उनका शव 11अक्टूबर को अंतिम संस्कार के पूर्व 09 अक्टूबर को यहाँ से राँची ले जाने की जानकारी मिली है।इनके अंतिम संस्कार में विभिन्न राज्यों,देश विदेश से आने वाले धर्माध्यक्ष तथा मसीहियों की कार्डिनल के अंतिम दर्शन को लेकर सारी व्यवस्था के लिए रुप रेखा तैयार करने की पूरी प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया जा रहा है।