चित्रकूट स्थित सद्गुरु सेवा केन्द्र जानकीकुण्ड गौशाला में भूख-प्यास से कई गायों की मौत हो गई। मृत गायों को संस्था के वाहन से बगदरा घाटी के जंगल में खुले में डाल दिया जाता है। कुछ गायों को तो सड़क पर फेक देते हैं। जिनका मांस कुत्ते नोचकर खा रहे हैं। शासन से 66 लाख रुपये इस गौशाला को मिले है। लेकिन यहां पर नाम मात्र की गौवंश हैं। सूत्रों की माने तो गौशाला में ज्यादातर गाय हरियाणा ब्रीड की है उन्ही गायो की संख्या दिखा कर शासन से राशि ली जाती है।