चेन्नई:सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 77 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया। कॉन्वे की इस धमाकेदार बल्लेबाजी से सीएसके ने आईपीएल 2023 के 29वें मैच में सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया। अपनी बल्लेबाजी में कॉन्वे ने सनराइजर्स के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। खास तौर से मार्को येनसन की उन्होंने धज्जियां उड़ा दी।
कॉन्वे ने मार्को के खिलाफ पारी के छठे ओवर की पहली गेंद से ऐसे ताबड़तोड़ शॉट लगाए कि गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। मार्को के इस ओवर में कॉन्वे ने एक के बाद एक चौके छक्के की बरसात कर दी। इस ओवर में कॉन्वे ने चार चौके और एक छक्का लगाकर 22 रन कूट डाले। कॉन्वे की इस विध्वंस बल्लेबाजी के बाद तो मानों सनराइजर्स के गेंदबाजों के होश उड़ गए।
16 वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मैच में सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ सनराइजर्स के बल्लेबाजों की हालत खराब रही। अभिषेक शर्मा के अलावा कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सके। इसका परिणाम यह हुआ कि सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स के द्वारा मिले 135 रनों के लक्ष्य को पाने में सीएसके कोई मुश्किल नहीं आई। डेवोन कॉन्वे के साथ पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज गायकवाड़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए बेहतरीन 87 रनों की साझेदारी की। रुतुराज गायकवाड़ 35 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 9-9 और मोइन अली 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
जडेजा ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
वहीं गेंदबाजी में सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। सीएसके के लिए जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा आकाश सिंह, महेश तिक्षाणा और माथिसा पाथिराना को भी एक-एक विकेट मिला।
वहीं सनराइजर्स की तरफ से मयंक मारकंडे सबसे सफल रहे। मारकंडे ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।