नई दिल्ली: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta)ने कुछ वक्त पहले ही आर्थिक तंगी का हवाला देकर 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। कंपनी ने कहा कि उसके पास बजट की कमी है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में भी कर्मचारियों की छंटनी की स्थिति बन सकती है। यहां एक और कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर मेटा के सीईओ र्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के अपने अलाउंस में बढ़ोतरी कर रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग ने अपने सिक्योरिटी अलाउंस में बड़ी बढ़ोतरी की है। ये रकम 14 लाख डॉलर पर पहुंच गया है।
मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर पहले 40 लाख डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये खर्च हो रहे थे। इस रकम को बढ़ाकर 14 लाख डॉलर यानी करीब 115 करोड़ रुपये कर दिया है। सिर्फ जुकरबर्ग की सुरक्षा पर मेटा 1,15,87,07,200 रुपये खर्च करेगी। रेवेन्यू का हवाला देकर जहां फेसबुक ने हाल ही में 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी, कंपनी ने हायरिंग को भी फ्रीज कर दिया है। वहीं मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा फंड में बंपर बढ़ोतरी कर दी है। गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ 61.9 अरब डॉलर है। वो दुनिया के 16वें सबसे अमीर अरबपति हैं।