माता पचकरिया धाम जगदीशपुर में हुआ भव्य कन्या भोज का आयोजन
39वां श्रीमद भागवत, रामकथा,झांकी, कन्या भोज हुआ सम्पन्न
चर्चा आज की
कसमंडा/सीतापुर
विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत जगदीशपुर प्राचीन मंदिर माता पचकरिया धाम में 39वां समारोह का आयोजन यज्ञा अध्यक्ष पं,हिमांशु मिश्रा की अध्यक्षता में दिन बेला में कन्या भोज का विशाल भंडारा कर संपन्न हुआ कन्या भोज अंकुर पाण्डे पुत्र रामनरेश पाण्डे निवासी ऐशबाग लखनऊ द्वारा कराया गया समस्त यज्ञ समिति मंच संचालक गिरीश चंद्र बाजपेई,मंच व्यवस्थापक रमेश चंद्र बाजपेई,विदुर मिश्रा,दया शंकर बाजपेई, नारायण दास बाजपेई का अपार सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ दूर दूर से प्रवक्ता विद्वान,झांकी भी प्रस्तुत की गयी एवं क्षेत्रीय जनता जनार्दन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे सुरेखा स्टेट कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,प्रशांत तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदुस्तान किसान मंच, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलराम अवस्थी,प्रेम दीप जयसवाल जि,पं, सदस्य ,गोविंद भारती जिपंसकसमंडा एवं उनके सहयोगी सोनू तिवारी, अमित शुक्ला भाजपा युवा मोर्चा आदि सभी लोग उपस्थित रहे





