अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी के एक वीडियो पर इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। वीडियो के जरिए नेयादी ने मुसलमानों के तीर्थस्थल मक्का मदीना का नजारा दिखाने की कोशिश की है। वह काफी हद तक इसमें सफल हुए हैं क्योंकि जो कुछ भी नेयादी ने वीडियो में कैप्चर किया है, वह हैरान करने वाला है। नेयादी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से मक्का मदीना की मस्जिदों का वीडियो बनाया है।
17 अप्रैल को ट्वीट किया वीडियो
नेयादी ने आईएसएस से शूट किए गए इस वीडियो को 17 अप्रैल को ट्वीट किया। नेयादी ने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से इन मुबारक रातों पर सलमान के बच्चों को एक तोहफा। दो पवित्र मस्जिदों वाले देश के लिए समर्पित, रहस्य और संदेश की धरती, सऊदी अरब का साम्राज्य।’ उनके इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोग इसे री-ट्वीट कर रहे हैं। नेयादी ने जो फुटेज पोस्ट की उसमें सऊदी अरब की विशाल मस्जिद को अंधेरे में जगमगाते हुए देखा जा सकता है।
नेयादी ने आईएसएस से शूट किए गए इस वीडियो को 17 अप्रैल को ट्वीट किया। नेयादी ने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से इन मुबारक रातों पर सलमान के बच्चों को एक तोहफा। दो पवित्र मस्जिदों वाले देश के लिए समर्पित, रहस्य और संदेश की धरती, सऊदी अरब का साम्राज्य।’ उनके इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोग इसे री-ट्वीट कर रहे हैं। नेयादी ने जो फुटेज पोस्ट की उसमें सऊदी अरब की विशाल मस्जिद को अंधेरे में जगमगाते हुए देखा जा सकता है।
मार्च में शुरू हुआ मिशन
नेयादी ने इसी साल मार्च में अपना छह महीने का मिशन शुरू किया है। तब से ही लगातार वह कई खूबसूरत वीडियो शेयर करते आ रहे हैं। हाल ही में नेयादी ने अपनी एक्सरसाइज की एक क्लिप शेयर की थी जो उन्होंने जीरो गुरुत्वाकर्षण में की थी। अल नेयादी इस क्लिप में एक ट्रेडमिल पर थे जिस पर स्प्रिंग और हारनेस से सुरक्षा दी गई थी। हारनेस की वजह से नेयादी को वही प्रभाव मिल रहा था जो धरती पर ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए मिलता है। अल नेयादी ने अंतरिक्ष से पिछले महीने रेत के तूफान की काफी खूबसूरत तस्वीरें ली थीं।
अंतरिक्ष में होगी चहलकदमी
नेयादी ने इसी साल मार्च में अपना छह महीने का मिशन शुरू किया है। तब से ही लगातार वह कई खूबसूरत वीडियो शेयर करते आ रहे हैं। हाल ही में नेयादी ने अपनी एक्सरसाइज की एक क्लिप शेयर की थी जो उन्होंने जीरो गुरुत्वाकर्षण में की थी। अल नेयादी इस क्लिप में एक ट्रेडमिल पर थे जिस पर स्प्रिंग और हारनेस से सुरक्षा दी गई थी। हारनेस की वजह से नेयादी को वही प्रभाव मिल रहा था जो धरती पर ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए मिलता है। अल नेयादी ने अंतरिक्ष से पिछले महीने रेत के तूफान की काफी खूबसूरत तस्वीरें ली थीं।
अंतरिक्ष में होगी चहलकदमी