संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार डॉ अमोल सिंह वर्मा प्रभारी जिला आयुष अधिकारी जिला रायसेन के मार्गदर्शन मे जिले के शासकीय होम्योपेथिक औषधालयों डॉ. सेमुअल्स हेनिमन के जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व होम्योपेथिक दिवस के दौरान आयुष रोग निदान होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये।
विश्व होम्योपेथिक दिवस होम्योपेथिक चिकित्सा के जनक प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. सेमुअल्स हेनिमन का जन्म के अवसर पर शासकीय होम्योपेथिक औषधालय पिपरिया गोली विकासखंड अब्दुल्लागंज मे आयुष रोग निदान निशुल्क होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ डॉ हेनिमन के चित्र के समक्ष विशेष अतिथि डॉ गौरव शाक्या एवं मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन माल्यार्पण कर किया गया। शिविर मे नोडल अधिकारी एवं प्रभारी नीरज कहार द्वारा सामान्य रोगों पर होम्योपेथिक चिकित्सा परामर्श दिया। उपस्थित हितग्राहियों को होम्योपेथिक औषधियों की जानकारी दी गई। पुष्पलता चौहान आरती मालवीय और कमला देवी महिला स्वास्थ कार्यकर्ताओ द्वारा औषधि वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर मे लगभग 165 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान साधना सरदार सिंह बरकड़े जनपद उपाध्यक्ष अब्दुल्लागंज महेश अहिरवार सरपंच ग्राम पंचायत पिपरिया गोली हरनाम सिंह पूर्व जनपद सदस्य सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।