चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में सोमवार को विकास यात्रा नरेला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 38 और 39 में पहुँची। कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड क्रमांक 38 के साईं राम कॉलोनी, साईं मंदिर से हुई। मंत्री श्री सारंग ने क्षेत्र के रहवासियों को करोड़ों की लागत से दोनों वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। वार्ड 38 और 39 में विकास यात्रा प्रारंभ होने से पहले मंत्री श्री सारंग ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन-हितैषी योजनाओं के लगभग 400 से अधिक लाभार्थियों में लाभ वितरित किये। मंत्री श्री सारंग ने हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार एवं सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य करने वाले नागरिकों व संस्थाओं को सेवा सम्मान से सम्मानित किया। मंत्री श्री सारंग दोनों वार्डों में पदयात्रा कर घर-घर पहुँचे और नागरिकों की समस्याएँ सुनकर उनके तत्काल निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर श्रीमती मालती राय उपस्थित रहीं।
प्रतिभाएँ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मंत्री श्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया| साथ ही सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य करने वाले नागरिकों व संस्थाओं को सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया।
विकास कार्यों की गुणवत्ता जाँचने जनता करेगी ऑडिट
मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में नई पहल की शुरूआत करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की जाँच शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही अब रहवासी भी करेंगे। इस सोशल ऑडिट के लिये हर क्षेत्र में वार्ड स्तर पर समितियों का गठन किया जायेगा। यह समिति ठेकेदार द्वारा किये गये कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।
400 से अधिक लाभार्थियों में किया हितलाभ वितरण
मंत्री श्री सारंग ने आयुष्मान, संबल योजना, भवन एवं कर्मकार मंडल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा पात्रता पर्ची और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के लगभग 400 से अधिक लाभार्थियों में हितलाभ वितरण किया। श्री सारंग ने मध्यप्रदेश की सबसे पहली लाड़ली लक्ष्मी सुश्री कशिश विश्वकर्मा को लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला विधानसभा के वार्ड 38 और 39 में पेयजल का भीषण संकट था। पेयजल के लिये क्षेत्रवासियों को पानी के टैंकरों पर निर्भर होना पड़ता था। वहीं अब संपूर्ण क्षेत्र में हर घर मां नर्मदा का वास है। वार्ड 38 और 39 के प्रत्येक घर में नर्मदा जल पहुंच रहा है।
4 करोड़ 8 लाख रूपये से होंगे विकास कार्य
मंत्री श्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान नरेला के वार्ड 38 और 39 में लगभग 4 करोड़ 8 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री सारंग ने वार्ड 38 में न्यू राजीव नगर, राजीव नगर फेस-1 और 2, पुरूषोत्तम नगर, सांईराम कॉलोनी में लगभग एक करोड़ 84 लाख रूपये लागत से सीसी सड़क निर्माण, सेमरा सब्जी मंडी चौराहे से चांदबड़ तक एक करोड़ 65 लाख रूपये लागत से सड़क का डामरीकरण कार्य, एकतापुरी में लगभग 25 लाख रूपये की लागत से संजीवनी क्लीनिक का भूमि-पूजन किया। वहीं वार्ड 39 में महामाई बाग पुलिया गली नं.9 में 1.50 लाख रूपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण, संपूर्ण वार्ड में 50 हजार रूपये की लागत से रोड क्रास, फूटी बावड़ी स्थित संतोषी माता मंदिर के पास लगभग 3 लाख की लागत से नाली निर्माण, शिवनगर में 20 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री सारंग ने दुर्गा मंदिर से सब्जी मंडी चौराहा तक 35 लाख रूपये की लागत से सड़क का लोकार्पण किया।
रहवासियों ने नर्मदा जल के लिये जताया मंत्री श्री सारंग का आभार
मंत्री श्री सारंग वार्ड 38, शिव राम मंदिर में नर्मदा पूजन में सम्मिलित हुए। नर्मदा अष्टकम के पाठ के साथ श्री सारंग ने मां नर्मदा की आरती की एवं सम्पूर्ण नरेला को पेयजल संकट से मुक्ति प्रदान करने के लिये जीवनदायिनी मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। यहां रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर मंत्री श्री सारंग का आभार व्यक्त किया। समस्त रहवासी हाथों में तख्ती लिये खड़े थे। जिनपर “हर घर पहुंचाई नर्मदा मैया, धन्यवाद विश्वास भैया” जैसे कई स्लोगन लिखे हुए थे। मंत्री श्री सारंग ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
खुद भरे पात्र हितग्राहियों के फार्म
मंत्री श्री सारंग वार्ड 38 और 39 में पदयात्रा कर हर घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से उनकी समस्याएं सुनी साथ ही उनके तत्काल निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने वृद्धावस्था पेंशन हेतु वार्ड 39, महामाई का बाग में दिव्यांग महिला पार्वती बाई का फार्म स्वयं भरा। इसके साथ ही साई राम कॉलोनी निवासी श्रीमती गुलाब बाई और पुरूषोत्तम नगर निवासी श्री विजय कुमार को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का फार्म भी भरवाया।
शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों से किया संवाद
मंत्री श्री सारंग नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से संवाद किया। संवाद के दौरान बच्चों ने स्मार्ट क्लास में कंप्यूटर की संख्या बढ़ाने, नवीन परिसर, शौचालय निर्माण समेत कई समस्याएं मंत्री श्री सारंग के समक्ष रखी। जिसपर मंत्री श्री सारंग ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही करने के निर्देश दिये।