चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे। रविवार को प्रयागराज में 2 दिवसीय अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से मंत्री श्री सारंग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। मंत्री श्री सारंग को सभी समाज बंधुओं द्वारा शॉल-श्रीफल, अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया।
मंत्री श्री सारंग ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के लिये सभी का आभार माना। उन्होंने कहा कि हमें समाज के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वर्तमान को सहेजना होगा। कायस्थ समाज अपनी विद्वता से मानव समाज का मस्तिष्क माना जाता है। हमें संस्था को पाँच (स) संगठन, संपर्क, समन्वय, सद्भाव और सेवा से मजबूत बनाना होगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, उत्तरप्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अनील कुमार सक्सेना, पूर्व कैबिनेट मंत्री (उ.प्र. सरकार) एवं विधायक शहर पश्चिमी प्रयागराज श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक- वाराणसी केन्ट (उ.प्र.) श्री सौरभ श्रीवास्तव, विधायक-रामपुर (उ.प्र.) श्री आकाश सक्सेना, एमएलसी (उ.प्र. विधानसभा) डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, एमएलसी (उ.प्र. विधानसभा) श्री आशुतोष सिन्हा, श्री अजय श्रीवास्तव नीलू सहित कार्यकारिणी के सदस्य एवं कायस्थ समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।