भिंड के फूप बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान ने सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एक महिला चिकित्सक के वाहन से दवाइयों की सरेआम बिक्री करते हुए ड्राइवर को पकड़ा। मौका मिलते ही आनन-फानन में ड्राइवर वाहन को लेकर भाग गया। ये मामला बीते रोज का है। इसके बाद फूप बीएमओ ने वरिष्ठ अफसरों से लिखित शिकायत भी की है।
फूप अस्पताल में बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान ने बताया बीते रोज अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। तब देखा की एक वाहन की डिग्गी खोलकर कोई व्यक्ति मरीज को दवाइयां दे रहा है तभी तत्काल मौके पर जाकर देखा तब पता चलता है कि फूप अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ बीना होतगी की कार एम पी 07 सी एच 6204 में उनका ड्राइवर प्राइवेट दवाइयों की बिक्री एक महिला मरीज को कर रहा था। बीएमओ के पास आताआता देख महिला चिकित्सक की कार को ड्राइवर मौके से वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ। इस मामले की जानकारी चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को दी गई है।
बी एम ओ ने इस बारे में बताया कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा बार बार सूचना दी जा रही थी कि अस्पताल परिसर में कई दिनों से प्राइवेट दवाइयों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेचा जा रहा है। रंगे हाथों पकड़े जाने पर जिसकी सूचना सीएमएचओ भिण्ड को कर दी गई है। महिला चिकित्सक और ड्राइवर पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है।
महिला चिकित्सक बोली- लहार ले जा रहे दवाएं
इस मामले में जब महिला चिकित्सक डॉ बीना होतगी से उनका पक्ष जाना तो उनके कहना था कि ये दवाइयां लहार ले जा रही थी जो गाड़ी में रखी थी और जिस महिला को दवाइयां दी जा रही थी वो मेरे प्राइवेट क्लिनिक पर मुझसे उपचार ले रही है उसकी दवाइयां खत्म होने पर वो दवाइयां लेने आई थी। जिसके बाद महिला चिकित्सक स्वयं ही बीएमओ पर आरोप लगाते नजर आईं। सरकारी पर्चा में कोई दवाएं नहीं था। ये सच्चाई नही है। मैं भी अपना पक्ष रखूंगा।
ड्राइवर बोला- फूप के मेडिकल पर देनी थी दवाएं
वहीं, जब ड्राइवर से पूछा गया तो ड्राइवर कहना था कि ये दवाइयां भिण्ड से लेकर आऐ हैं जो फूप में राजेश मेडिकल स्टोर पर देने जा रहा था। इस मामले में डॉक्टर और ड्राइवर के अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं।