शिवहर—– पिपराही प्रखंड के मीनापुर बलहा पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
मुखिया अवधेश कुमार के द्वारा पंचायत के बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने तथा उच्च शिक्षा ग्रहण करने को लेकर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी दी है।
कुशल युवा कार्यक्रम योजना के सहायक प्रबंधक ममता कुमारी ,पंचायत सचिव सत्येंद्र कुमार के उपस्थिति में मुखिया अवधेश कुमार ने पंचायत के बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा इस योजना के तहत 15 से 33 वर्ष आयु के वर्ष के युवक-युवतियों जो मैट्रिक अथवा उच्च शिक्षा में अध्यनरत है उसे व्यवहार कुशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका लाभ उठाएं।
जानकारी देते हुए सहायक प्रबंधक ने कहा कि इस योजना के तहत बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के द्वारा 12वीं एवं 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण इच्छुक विद्यार्थियों के लिए चार लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण राज्य सरकार की गारंटी है उसका लाभ उठाएं
संजय गुप्ता सहारा न्यूज़ नेटवर्क शिवहर