पीएम सूर्य घर योजना का ले लाभ, पंजीकरण कराकर लगाएं सोलर पावर प्लांट -डीएम
कार्य न करने वाले वेंडर्स को ब्लैकलिस्ट करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
हमीरपुर :– भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना” के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे वेंडर्स जो इम्पैनल्ड हैं और कार्य नही कर रहे हैं अथवा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें ब्लैकलिस्ट कर कड़ी कार्यवाही की जाय।कहा कि योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि इस योजना की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कर नियमित मॉनिटरिंग की जाय। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पीएम सूर्य घर पोर्टल पर पंजीकरण आवेदन कराकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। उन्होने कहा कि जनपद को जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को अधिक से अधिक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक कर पूर्ण किया जाए। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत बिजली बिल में अधिक से अधिक बचत हो सकेगी और लोगों को लाभ मिल सकेगा। यह योजना उपभोक्ताओं के हित के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, इसके लाभ के बारे में लोगों जानकारी दी जाए।बैंको ,अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवनों में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाए। कहा कि इस योजना में विद्युत विभाग व बैंकों द्वारा भी सहयोग किया जाय।
परियोजना अधिकारी यूपी नेडा ने बताया कि इस योजना के तहत एक किलोवाट की लागत 65 हजार होगी जिसमें 45 हजार रुपए का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार दो किलो वाट की लागत एक लाख तीस हजार होगी। सरकार का अनुदान 90 हजार होगा। तीन किलोवाट से दस किलोवाट के लिए सरकार द्वारा दिए जाने अनुदान 108000 रुपए होगा। एक माह में सब्सिडी सोलर प्लांट कमिश्निंग के उपरांत डीबीटी द्वारा उपभोक्ता के खाते में आ जाएगी। उपभोक्ता को जन समर्थन पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। इस योजना के तहत बिजली बिल में दो तिहाई की बचत हो सकेगी। बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन में 7 प्रतिशत का ब्याज लगेगा। तीन किलो वाट का प्लांट मात्र 1800 की आसान ईएमआई पर लगाया जाएगा। सोलर पैनल की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष होगी।
इस दौरान सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, पीडी साधना दीक्षित , डीपीआरओ, समस्त बीडीओ व समस्त ईओ ,बैंकर्स, वेंडर्स तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।