*डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन फेज – 2 के संबंध में बैठक संपन्न*
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजना अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों के विचार विमर्श एवं आगामी रणनीति तैयार किए जाने के उद्देश्य से बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के हैंड ओवर एवं प्रगति की समीक्षा में कहा कि जिन शौचायलयों का कार्य पूरा हो गया है उनका जियो टैग भी कराए एवं जिनके कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है उसमें लगकर कंप्लीट कराए तभी दूसरी किस्त दिया जाएगा, सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) यह सुनिश्चित कराए। उन्होंने ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि अगली मीटिंग से पहले यह सुनिश्चित कराएं की कितने शौचालय में पानी आ रहा है कितने शौचालय टूट गए हैं कहा कि ब्लॉक वाइज सूचना भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं । जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों के दो मन्थ के लंबित मानदेय की भुगतान नहीं हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि भुगतान के लिए शासन से पत्राचार करें । व्यय की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर काम कंप्लीट हो गए हैं वहां पर भुगतान कराएं, कहा कि जितने भी काम होने की स्थिति में है उसको नियमानुसार कराए नहीं तो कंसलटिंग इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां पर आरसीआरसी के लिए जमीन नहीं मिली है संबंधित उप जिलाधिकारी को पत्र लिखें। जिलाधिकारी ने रेट्रो फिटिंग की सर्वे की प्रगति के संबंध में जानकारी लिए एवं कहा कि सर्वे पूरा प्लान बनाकर वर्ष वाइस प्रेषित करें ।उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि शाशन द्वारा निर्देशित किसी एक ग्रामीण महिला व स्वयं सहायता समूह के साथ वर्मी कंपोस्ट के लिए एएमयू पर कार्य हुआ कि नहीं, कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय व आर आर सी सेंटर उन्हीं को हैंडोवर करें। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत व कंसलटिंग इंजीनियर को निर्देशित किया कि आर आर सी सेंटर शौचालय शासन के मनसानुरूप गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, जिला कृषि अधिकारी आरप शुक्ला सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित थे।





