चर्चा आज की मछरेहटा सीतापुर
बताते चलें मनरेगा के बकाया मजदूरी भुगतान के संदर्भ में 2 फरवरी 2025 तक मनरेगा के 19 साल पूरे हुए हैं संगठन की तरफ से यह भी कहा गया है कि आप यह जानते हैं कि मनरेगा एक कानून है इस कानून के अनुसार काम की मांग करने के 14 दिन बाद हमें काम मिलना चाहिए और काम पूरा होने के बाद अधिकतम 14 दिन के अंदर मजदूरी का भुगतान होना चाहिए हमारी मांग पर हमें केवल साल में 100 दिन का काम मिलने का नियम है लगातार काम की मांग करने के बावजूद मछरेहटा ब्लाक के कई ग्राम पंचायत जैसे बेलेंदापुर किनौटी सुरजनपुर फतेहपुर केसरा धवलपारा आदि कहीं भी 100 दिन का काम नहीं मिल पा रहा है काफी लोगों के जॉब कार्ड भी नहीं है या फिर जॉब कार्ड डिलीट कर दिए गए हैं जबकि वह मनरेगा में काम करना चाहते हैं 29 नवंबर से मजदूरी का कोई भुगतान नहीं हुआ है सिर्फ मिर्जापुर उत्तरी में 80 मजदूर साथियों की 24 /24 दिन की मजदूरी बकाया है यानी कुल 455040 का भुगतान बाकी है यह सिर्फ एक ग्राम पंचायत की स्थित है लगभग सभी ग्राम पंचायत में यही स्थिति है मांग के बावजूद काम न मिलना समय पर मजदूरी भुगतान न होना मनरेगा कानून का उल्लंघन नहीं है तो और यह क्या है संगतिन किसान मजदूर संगठन के साथ विभिन्न ग्राम पंचायत के डिमांड आपको इस यकीन के साथ रिसीव कर रहे हैं कि आप मार्च तक लगातार काम दिला पाएंगे मांग करने वाले मजदूर साथी जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उनका जॉब कार्ड बन पाएगा कई साथियों के पास जॉब कार्ड नंबर है लेकिन जॉब कार्ड में ही है उन्हें जॉब कार्ड मिल पाएगा इसके साथ ही बकाया मजदूरी की सूची इस उम्मीद के साथ सौंप रहे हैं कि आप अति शीघ्र भुगतान की कार्यवाही कराएंगे इस प्रकार से संगतीन किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष रिचा सिंह के द्वारा खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार तिवारी को एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात कही इसी क्रम में ग्राम पंचायत मिर्जापुर उत्तरी के कटरा मस्तिया लखनसेपुर के निवासी दिनेश पुत्र मटरू के मकान के पास नल लगभग तीन महीने से खराब है मस्तियां लखनसेपु र में दयाराम दौरे के मकान के पास नल बिगड़ा है पहले पूर्व में मनोहर के मकान के पास नल खराब है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है इस पर भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को सूचना दी गई है इस पर खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया है की सभी कार्य को जल्द ही पूर्ण एवं निस्तारित कराया जाएगा इस मौके पर संगठन के सिपाही लाल मंजू देवी पप्पू राम श्री ज्ञानेंडरी राजश्री इस्लाम संगीता गीता देवी आरती देवी विट्टा देवी जगरानी रामविलास नीलम देवी कमला देवी रामदेवी शिवचरण राजेश कुमार राजाराम कलावती विनीता देवी कल्पना देवी कमला देवी राधा सुशीला रामपति पूजा राकेश सरोजिनी आदि भारी संख्या में संगतिन किसान मजदूर संगठन के तमाम पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे




