*सड़क निर्माण की मांग को लेकर दिया ज्ञापन*
हमीरपुर ब्यूरो :–
राष्ट्रीय हिन्दू महासभा (टी) के कार्यकर्ताओं द्वारा सरीला तहसील मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सरीला को सौंपकर सरीला से जरिया व अन्य मार्गों के आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए जर्जर पड़ी सड़कों के निर्माण कराने की मांग रखी गई है
सरीला से अधिकांश ग्रामीण व अन्य क्षेत्र को जाने वाली सड़के जर्जर अवस्था में वर्षों से है जिसका खामियाजा यहां की जनता दुर्घटनाओं और आए दिन होने वाली परेशानियों के रूप में जनजीवन को प्रभावित करती है इसी को देखकर राष्ट्रीय हिन्दू महासभा (टी) के जिलाध्यक्ष रामकुमार , उमाशरण दुबे सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सरीला को देकर सड़कों के निर्माण की मांग की है दिए ज्ञापन में बताया कि बाईपास रोड सही होने के बावजूद विभाग उसके निर्माण को ध्यान दे रही लेकिन सरीला से जरिया , सरीला से छिबौली आदि क्षेत्र की कई खराब सड़कों पर विभाग संज्ञान न लेकर कोई कार्य नहीं करा रहा जिससे सरीला क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना आए दिन करना पड़ता है जनहित को देखते हुए जर्जर हो चुके सड़क मार्ग की शीघ्र निर्माण कराने की मांग ज्ञापन में रखी गई है





