कलेक्ट्रेट में दलित सांसद के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन
रिपोर्टर
रायबरेली में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर स्वराज इंडिया पार्टी ने घटना पर कड़ी निंदा की है और डीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंप कर हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है आपको बता दे कि आज दिनांक 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को समय करीब 9:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट परिसर में डीएम ऑफिस के सामने स्वराज इंडिया पार्टी के जिला अध्यक्ष रामविलास यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद के घर पर दिनदहाड़े अराजक तत्वों द्वारा हमला करना न केवल भैया वह है बल्कि यह भी दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकार ऐसे अराजक तत्व को चिन्हित करके उनके घर पर बुलडोजर नहीं चलाते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि यह सट्टा संरक्षित अराजकता थी पार्टी की प्रांतीय नेता अर्चना श्रीवास्तव ने इस घटना को प्रदेश में अध्यक्ष कानून व्यवस्था का ताजा उदाहरण करार देते हुए कहा कि दलित सांसद के घर पर हमला और तोड़फोड़ समाज में बढ़ते जातिवाद को उजागर करता है उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को अभिव्यक्त की आजादी है यदि किसी को संसद की टिप्पणी से आपत्ति थी तो वह न्यायालय का रुख कर सकता था लेकिन इस तरह का अराजकता फैला कर भाई का माहौल बनाना न केवल गैरकानूनी है बल्कि न्याय व्यवस्था के लिए भी चुनौती है उन्होंने समाज में व्याप्त आक्रोश का जिक्र करते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।





