हमीरपुर ब्यूरो :–
रेलवे स्टेशन रागौल में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कस्बे के समाजसेवी ने डीआरएम को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
मौदहा कस्बा के समाजसेवी सैय्यद शहबाज अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर मण्डल रेल प्रबंधक को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर रागौल को सौंपा जिसमें रेलवे स्टेशन के दोनों प्लैटफॉर्म पर लगे नलों से पर्याप्त पानी की सप्लाई, शौचालयों का ताला खोलकर जनता को सुविधा उपलब्ध कराने और शौचालय की नियमित सफाई,दोनों प्लेटफार्म को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ेदान और स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने के साथ ही एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज लिफ्ट के साथ ही प्रतीक्षालय को सुविधा युक्त और आधुनिक बनाए जाने की मांग की गई है इस दौरान लगभग एक दर्जन समाजसेवी युवक मौजूद रहे।