ब्यूरो बांदा
बांदा- आज दिनांक 05 फरवरी 2025 को जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा में जहां पर आज मामला जनपद बाँदा के पैलानी क्षेत्र के ग्राम अलोना के ग्रामीण किसान परेशान हैं,जहां पर फसलों की सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत है । ग्राम प्रधान के साथ किसानों ने नहर बंद होने पर जिलाधिकारी बाँदा कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायतपत्र में बताया कि ग्राम अलोना में फसलों की सिंचाई के लिए नहर एक महत्वपूर्ण साधन है । लेकिन सिंचाई विभाग लघु डाल नहर विभाग की लापरवाही से नहर बंद हो जाने से फसलों के बर्बाद होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।जिस कारण किसान भुखमरी के कगार में पहुंच जाएगा । नहर को जल्द से जल्द चालू कराये जाने की मांग किसानों द्वारा किया गया। संबंधित नहर विभाग के कार्यालय जाने पर वहां दायित्वों का निर्वहन करने वाले कोई भी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं मिले,परेशान होकर ग्रामीण जनों ने डीएम बांदा के कार्यालय का रुख कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। लिखत ज्ञापन देने में लगभग दो दर्जन लोग उपस्थित रहें है।