हमीरपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अन्तर्गत कार्यक्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय की थीम के साथ एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य एंव जनजागरुकता शिविर व कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर डॉ.मनोज कुमार प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी घनश्याम मीना रहे।इस मौके पर विधायक मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि हमें जो दायित्व दिए गए हैं उन्हें अच्छे ढंग से निर्वहन करना चाहिए।इससे हम तनाव मुक्त , चिंता मुक्त व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।हमे अवसाद व चिंता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए ।इस मौके पर जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आत्म चिंतन करना चाहिए कि कहिं अवसाद व चिंता उनके ऊपर ज्यादा हावी तो नहीं हो रही है। डीएम ने कहा कि माता-पिता द्वारा बच्चों की नियमित रूप से काउंसलिंग किया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या पर आपस में बातचीत कर उसका समाधान निकाला जाय।जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गांव-गांव तक लोगों को जागरूक किया जाए तथा अपने आसपास के ऐसे किसी भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रसित है उनको इस प्रकार के कैंप में प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों के सामने रखने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इस प्रकार के कैंपों व शिविरों का नियमित रूप से आयोजन किया जाए ताकि मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित लोग इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ गीतम सिंह ने बताया कि मानसिक रोग भी अन्य बिमारियों की तरह है तथा इसका इलाज सम्भव है। तनाव , खराब दिनचर्या आदि इसके कारण है। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति नियमित चिकित्सा के साथ-साथ पौष्टिक आहार, पर्याप्त नींद , नियमित व्यायाम करे एवं नशामुक्त रहे। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वा. केन्द्रो पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देने वाले 30 स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ़ को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव एवं जलीस खान ने किया।इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी ,एसीएमओ डॉ राम अवतार व अन्य एसीएमओ , डिप्टी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेन्द्र यादव तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा आम जन मौजूद रहे।