प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में रखा गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष श्री लवकुश चतुर्वेदी जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाअध्यक्ष भाजपा श्री दिनेश तिवारी जी, SMO WHO डॉ श्याम जाटव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर डॉ राजेश सिंह ,मनोरोग चिकित्सक डॉ नरेंद्र पटेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर डॉ श्री गौरव जैदका, भारतीय जनता पार्टी के नगरमंत्री श्री विजेंद्र शुक्ला जी उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर अतिथियों का माल्यार्पण व तिलक लगा करके स्वागत बंधन किया गया। मंच संचालन कर रहे आरोग्य भारती के जिला सचिव व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बैजनाथ ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य भावनात्मक, संज्ञानात्मक, व्यवहारिक ज्ञान का आधार होता है जिसमें किसी व्यक्ति के तनाव से निपटने व उसके स्तर को पहचानते की क्षमता का पता लगते हैं आज भारत की लगभग 20% आबादी किसी न किसी प्रकार की मानसिक रोगों से पीड़ित है। मानसिक रोग काउंसलर श्री संजय जी ने आज के परिपेक्ष में विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों के कारण बचा हुआ उसके संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जाए जिससे हम बहुत सी कुरीतियों दुष्प्रचार से बचकर के उसका प्रॉपर इलाज करवा कर मानसिक रोगों से मुक्ति पाए उन्होंने बताया की डॉ. नरेंद्रदेव पटेल मानसिक रोग चिकित्सक जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है तो किसी भी प्रकार की मानसिक बीमारी के संबंध में व्यक्ति नि:शुल्क जाकर अपना चिकित्सी परामर्श उनसे प्राप्त कर सकता है मानसिक रोग के संबंध में भारतीय चिंतन पर आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार तिवारी जी ने बताया कि मानसिक बीमारी अर्थात मस्तिष्क सुमन की बीमारी आज मन की बीमारी का इलाज मस्तिष्क की दवाई खा करके किया जा रहा है और रोगी दावों के दुष्परिणामों से अनेकों शारीरिक व्याधियों की ओर जूझ रहा है वास्तव में तो मानशिक रोगो का उपचारअवचेतन मन की शक्तियों को जागृत करने से होगा जिसके लिए हमें पूजा तप ध्यान हवन यज्ञ के साथ-साथ व्यक्तियों के साथ व समाज में करुणा प्रेम दया जैसे दिव्य गुन युक्त सामाजिक व्यवहार रखना होगा यदि हमारा मन स्वस्थ रहेगा तो हम बहुत सी बीमारियों से बच जाएंगे क्योंकि अध्यात्म अधि+आत्म से मिलकर बना जो मन आत्मा और इन्द्रिय के संतुलन की प्रक्रिया है गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा इदम शरीरं कौन्तेयम क्षेत्रमितिअभिधीयते
मन के हारे हार है… मन के जीते जीत…. सत्व आत्मा शरीरं च त्रियम एतत त्रिदंड वत !
समदोष: समअग्नि: समधातु: मल क्रिया।
प्रशन्नआत्मइंद्रीय मन: स्वस्थ इतिअभिधीयते ll
अतः सम्यक आहार , सम्यक निद्रा व इंद्रीयो के संयम से ही मानसिक रोगों पर सत्वाजय प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे से लव कुश चतुर्वेदी जी ने बताया कि जैसा रहे अन्न वैसा रहे मन क्योंकि आँत शरीर का दूसरा मस्तिष्क है इसका उल्लेख श्रीमद् भागवत गीता में मिलता है उन्होंने कहा कि सत रज तम रूपी मानसिक प्रगति अन्य के द्वारा ही निर्धारित होती है जिसके द्वारा ही व्यक्ति का स्वास्थ्य व मनु वृद्धि का निर्धारण होता है क्योंकि यदि व्यक्ति का मनोवृति अच्छी होगी तो उसका परिवार भी स्वस्थ रहेगा उसका गांव भी स्वस्थ रहेगा और एक स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने का हमारा वैदिक चिंतन रहा है हम बच्चों को वह स्वयं को मोबाइल से सुबह उठते ही आधा घंटे तक दूर रहे हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए सुबह का आधा घंटा परमात्मा चिंतन हेतु निकालना चाहिए क्योंकि उसे समय हमारा अवचेतन मन सबकॉन्शियस माइंड पूर्णतया फ्रेश रहता है
पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री दिनेश तिवारी जी ने बताया कि काम क्रोध मोह लोभ हुआ अहंकार जैसे मानसिक विकारों को हम आत्मुन्नयन के द्वारा ही ठीक कर सकते हैं आज के मोबाइल युग में व्यक्ति के पास समय नहीं है पहले हम साप्ताहिक पूजा भजन कीर्तन आज के द्वारा समाज का आत्म उन्नयन हो जाता था परंतु आज किसी के पास समय है ही नहीं जो की मानसिक बीमारी का बहुत बड़ा कारण है
कार्यक्रम को मैं मंचासीन समस्त अतिथियों ने अपने-अपने मानसिक स्वास्थ्य पर विचार रखें आज इस मेले में 380 मरीजों को निशुल्क दवा व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर डॉक्टर गौरव जैदका जी ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ फार्मासिस्ट श्री राम अग्रवाल जी ने अपने अग्रणी भूमिका निभाई वह साथ में उनकी टीम डॉक्टर ज्योति तिवारी डॉक्टर विवेक श्री के. पी. खरे,बीपीएम ,बीसीपीएम एनएम सीएचओ स्टाफ नर्स टीवी कार्य कर्ती सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी ने अपना-अपना सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया