खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह से आज भोपाल निवास में गैर सरकारी संगठन के "यूथ एक्सचेंज फॉर चेंज" प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुश्री आभा शर्मा एवं वालेंटियर्स ने सौजन्य भेंट की। मंत्री श्री सिंह ने प्रोजेक्ट में शामिल सभी युवतियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुश्री आभा शर्मा ने बताया कि "यूथ एक्सचेंज फॉर चेंज" प्रोजेक्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। इसमें भारत की चार युवतियों का चयन हुआ हैं, जिसमें से दो युवतियाँ मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के महोंद्रा ग्राम की सोनाली विश्वकर्मा और गुना की वर्षा जाटव हैं।
सुश्री शर्मा ने बताया कि अन्य दो युवतियाँ खुशबू और काजल कनौजिया उत्तर प्रदेश के बनारस जिले की हैं। ये चारों युवतियाँ इस प्रोजेक्ट के तहत भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट का कॉलेबोरेशन भारत में कार्यरत संस्था मिलान फाउंडेशन और नेपाल में कार्यरत संस्था पीआरसी के साथ है।
सुश्री शर्मा ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है हमारे देश की युवतियाँ इस तरह के प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई है, जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है। ये युवतियाँ यूथ की आवाज को विश्व स्तर पर पहुचाएँगी।