सीतापुर नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में आज सुबह नैमिषारण्य के हरदोई सीतापुर मार्ग पर गोमती पुल के पास एक बड़ा हादसा टल गया। पुष्कर से वाया मथुरा आ रही एक मिनी बस सामने से आ रहे कंटेनर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर 30 फिट गहरे खड्ड में जा गिरी
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वाहन में कुल 15 यात्री सवार थे। चालक वासुदेव पाराशर ने बताया कि कोई भी संकेतक न होने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ है। बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह 5 बजे के करीब हुआ। इस वाहन में महिलाओं और बच्चों सहित कुल 15 यात्री सवार थे।
एक घण्टे बाद पहुंची पुलिस
मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आयी है घटनास्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट होने के बावजूद पुलिसकर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे।गौरतलब है कि गोमती पुल से ठाकुर नगर तिराहे तक कोई न कोई हादसे होते रहते हैं। कारण यह कि मुख्य मार्ग पर सफेद पट्टियों एवं संकेतक नहीं है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद सड़क झाड़ियों से ढकी हुई है जिससे भी घटनाएं होती रहती हैं।