चर्चा आज की” ब्लाक संवाददाता
महोबा चरखारी। ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के मेला गोवर्धन नाथ जू महाराज के 141 वे मेला आयोजन आज के प्रमुख दिन एकादशी पर भगवान गोवर्धन नाथ जू सहित भगवान कृष्ण के 108 मंदिरों के दर्शन एवं परिक्रमा के लिए भक्तों का जन सैलाब उमर पड़ा देव उठनी एकादशी पर्व में समूचे बुंदेलखंड से आई कतकारियों ने हजारों की संख्या में गोवर्धननाथ जू मेला मंदिर पहुंचकर भगवान गोवर्धन नाथ जू के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल ने भी मेले का निरीक्षण किया। बताते चलें की ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेले का शुभारंभ महाराज सर मलखान सिंह जूदेव ने सन् 1983 में किया था भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित मेला का आयोजन 1983 से निरंतर जारी है तथा इस वर्ष 141 वें मेले का आयोजन जारी है। धार्मिक महत्व पवित्र कार्तिक मास में कार्तिक स्नान एवं व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए विशेष पुण्य लाभ प्राप्त करने वाला है। धार्मिक विशेषताओं के चलते विशेष कर एकादशी पर्व पर पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं और भगवान गोवर्धन नाथ जू महाराज के श्री चरणों में अपना माथा टेक कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। इस वर्ष भी आस्था का यह जन सैलाब चरखारी मेले में देखा गया है जहां हजारों की संख्या में आई हुई महिलाओं के साथ बच्चे व पुरुषों ने मंदिर में ही सुबह से ही कार्तिक स्नान के उपरांत मेले में पहुंचकर पूजा अर्चना की व परिक्रमा की और इसी प्रकार भक्तों का जन सैलाब मंदिर पहुंचना शुरू हो गया और दोपहर होते-होते मेला श्रद्धालुओं से पट गया मेला के दौरान एक और भक्त भगवान के दर्शन परिक्रमा करते दिखाई दिए वहीं मेले के दौरान विष्णु महायज्ञ, भागवत पुराण, रामलीला, रासलीला एवं खेल तमाशा मेले का मुख्य केंद्र बना रहा। मेला के प्रमुख पर्व व अवसर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का प्रबंध मेला आयोजन समिति नगर पालिका परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारीयों एवं पुलिस विभाग द्वारा किया गया। मेला में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, सीओ रविकांत गौड़, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, मेला कोतवाली प्रभारी सनय कुमार एवं राजकुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। लेकिन तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी सक्रिय चोरों ने कई महिलाओं के मंगलसूत्र एवं मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया नगर पालिका द्वारा स्थापित खोया पाया विभाग ने कई बच्चों को परिक्रमा मे खो जाने के कारण उनके माता-पिता से मिलाया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुशवाहा ई ओ अमरजीत, वरिष्ठ लिपिक अयूब खां,मेला प्रभारी संजीव कुमार एवं समस्त सभासद गणभारी उपस्थित रहे।