राज्य मंत्री ने दिव्यांग जनों को वितरित किए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
सीतापुर जनपद के विकास खण्ड हरगांव में राज्य मंत्री ने एक शिविर का आयोजन कर दिव्यांग जनों को कृतिम अंग व सहायक उपकरण वितिरित करते हुए सभी का समारोह स्थल पर ही पंजीकरण कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव विकास खण्ड के खंड विकास कार्यालय प्रांगण में दिव्यांग जनों को उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए। इसके लिए दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग में दिव्यांगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से रजिस्ट्रेशन करवाया था। आज पूर्व निर्धारित समयानुसार राज्य मंत्री सुरेश राही ने दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए।जिसमें ट्राई साइकिल, कान की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर वाली छड़ी, आदि वितरित किया गया। कुष्ठ रोगियों को लेप्रोसी किट भी वितरित की गई।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजकुमार,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी, ए डी ओ पंचायत वीर सेन, धीरेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार कनौजिया, मनोज चतुर्वेदी, मानशी प्रजापति,कौशलेंद्र कुमार वर्मा, बृजेश कुमार सिंह, नन्हेंलाल,टी ए अनुराग मिश्र, संजय अवस्थी,प्रधान अमित सिंह, भोपाल वर्मा, रोहित मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे हैं
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa08364193113637880006721-281x300.jpg)