एम एच मेडिकल इन्स्टीटयूट फार इलेक्ट्रो होम्योपैथी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत करने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश ओला, चिकित्सको को बांटे प्रमाण पत्र
■हमारे एक पत्रकार चर्चा आज की चेनल से भी प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया
■
माननीय दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश ओला ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी
चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पद्धति प्रकति पर
आधारित एक ऐसी पद्धति है जिसमें कैंसर रोग की चिकित्सा भी सम्भव है
OF ELECTROHOMEOPATHY & RESEARCH
M.H. MEDICAL INSTITUTE OF LECTROHONOPATHY & REARCH CENTER
इलेक्ट्रो होम्योपैथी को प्रचार-प्रसार अनुसंधान शिक्षा हेतु अधिकृत
इंटिफिक सेमिनार एवं दीक्षांत सम
ALLANDIA
CTROH
आयोजक
OPATHY
MEDICAL INSTITUTE OF ELECTROMOMEOРАТИТ ВВЕДЕН СЕН
साइट
कार्यक्रम में शिक्षा में विशेष सेवाओ के लिए सभी पत्रकार भाइयों को प्रियेंद्र सिंह , डॉ जितेंद्र रजत कुमार जी बेग को सम्मानित करते मंत्री महोदय एवं पूरी टीम
इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर की सफलता को लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के बारे में सभागार में उपस्थित सभी लोगों को बताया। इस मौके पर डा० जितेन्द्र प्रजापति को आल इंडिया इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक एसोसियेशन का प्रदेश अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया जिसमें मौके पर पहुंचे दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश ओला एवं एसोसियेशन के अध्यक्ष डा मुजाहिद चौधरी ने उनको मनोयन पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में जनता और जनादेश के ग्रुप डायरेक्टर एवं सम्पादक फसीउर्रहमान बेग भी कार्यकम में पहुंचे जिनका इन्स्टीटयूट के डायरेक्टर डा० मुजाहिद, प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी जितेन्द्र प्रजापति एवं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओमप्रकाश ओला द्वारा उनका फूल
एम एच इलेक्ट्रो होम्योपैथी के दीशांन्त समारोह में प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ओमप्रकाश ओला से प्रमाण पत्र प्राप्त कर फोटो शूट करवाते चिकित्सक
मालाऐ डालकर स्वागत करते हुए उनको संस्था की ओर से मोमेन्टो देकर भी सम्मानित किया गया। डॉ. एम. एच. चौधरी चेयरमेन एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर बत्तौर चेयरमेन एवं अधिवक्ता इंतेजार हुसैन ने अपने 17 वर्षों के जुड़े इलेक्ट्रो होमियोपैथी के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस विज्ञान ने वह सफलता दिलाई जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते सभी को उचित दिशा में कार्य करने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. मोहम्मद इंतजार एडवोकेट ने डॉक्टर्स से काउंट सीजर मैटी के सपने को साकार करने के लिए कहा और इसके लिए उन्हीं के बताए रास्तों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आयोजन एम एच मेडिकल इंस्टीटयूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर के चेयरमेन डॉक्टर मुजाहिद हुसैन चौधरी ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ तैय्यबा चौधरी एवं डा० जफर अली ने सयुंक्त रूप से किया इलेक्ट्रो होम्योपैथी के बारे में विस्तार से बताया डॉ शिराज माजिद, डॉ शाने आलम डॉक्टर आफिया डॉ सादिक, डॉ नाजुक, डॉ सुहैल, डॉ जिशान, डॉक्टर सलमान, डॉ पिर्यका, डॉ रोजी डॉ इरम के अलावा सैकड़ो चिकित्सको समाजसेवियों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर प्रकाश डाला।
मुरादाबाद। एम एच मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी एण्ड रिसर्च सेंटर अगवानपुर मुरादाबाद में भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के सम्पूर्ण भारत से आये चिकित्सकों को एवं शिक्षा प्राप्त चिकित्सकों को इलेक्ट्रो होम्योपैथ जगत में विशेष कार्य हेतु सम्मानित किया गया एवं शिक्षा प्राप्त इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सको को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन सभी छात्रों को भी
सम्मानित किया गया जो वर्ष 2023-2024 की परीक्षा में टॉप किये है। समारोह के मुख्य अतिथि मा० श्री ओम प्रकाश गोला जी दर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अपने इलेक्ट्रो होमियोपैथी हर्बल चिकित्सा पद्धति है इलेक्ट्रो होमियोपैथी का प्रभाव हमने हजारों मरीजों पर देखा है। विशेषकर कैंसर जैसी भयावह बीमारी पर एम एच





