स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ के सहयोग से अकांक्षात्मक जनपद हेतु ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम के लिए जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित हुआ।इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मुकेश पहाड़ी ने कहा कि टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों – टीबी पोलियो काली खांसी गलघोंटू खसरा हिपेटाइटिस, टिटेनस निमोनिया वायरल डायरिया दिमागी बुखार और रुबेला से बचाता है । टीकाकरण बच्चों को कुपोषण से भी बचाता है । शिशु एवं बालमृत्यु दर में कमी आने का मुख्य कारण नियमित टीकाकरण भी है । नियमित टीकाकरण के प्रति समुदाय को जागरूक करने की आवश्यकता है कि टीकाकरण से बच्चा सुरक्षित रहता है व संक्रमण से बचता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण डा. संतोष ने कहा कि गर्भवती को टिटेनस और वयस्क डिप्थीरिया टीडी का टीका लगाया जाता है बच्चों को बीसीजी पीसीवी न्यूमोकॉकल कोन्जुगेट वैक्सीन पेंटावेलेन्ट हिपेटाईटिस टिटेनस पोलियो खसरा रुबेला रोटा वायरस का टीका लगाया जाता है उन्होंने टीका न लगवाने वाले परिवारों की सूची बनाने के निर्देश दिए
उन्होंने बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित हैयूनिसेफ से जिला कोऑर्डिनेटर दिलीप द्विवेदी ने गर्भवती महिलाओ की 4 जांचो की आवश्यकता एचआरपी का सही संदर्भन एचआईवी एवं सिफलिस की जांच जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बताया एवं नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी
इस मौके पर सभी नगरीय एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक स्वास्थ्य अधिकारी बालविकास परियोजना अधिकारी बीपीएमबीसीपीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |