एसडीबी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ आयोजित




बदायूं।बिसौली,पुलिस विभाग के तत्वावधान में एसडीबी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ।वक्ताओं ने स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मसम्मान, स्वावलंबन आदि पर विस्तृत जानकारी दी। स्पोर्टस कार्यक्रम में अपेक्षा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवराह बाबा हाल में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बीते दशकों में समाज में महिलाओं की स्थिति बेहद दयनीय थी।पिछले लगभग दस सालों में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे दिख रही हैं। वही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं की समृद्धि और सम्मान का मार्ग प्रशस्त हुआ है। स्कूल के निदेशक अखिलेश कुमार वार्ष्णेय ने अपने सम्बोधन में कहा सरकार ने नारी शक्ति के लिए स्वच्छ शौचालय एवं उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाएं दी हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन,महिला हेल्पलाइन, महिला साइबर सेल की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। छात्राओं को महिला आजीविका मिशन, मातृ वंदना योजना आदि के बारे में भी बताया गया। स्पोर्टस कार्यक्रम में अपेक्षा गुप्ता
पहले, आकांक्षा चौहान दूसरे व नंदिनी जायसवाल तीसरे स्थान पर रहीं। इस अवसर पर निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय,चौकी प्रभारी योगराज सिंह, प्रधानाचार्या मीनू बत्रा, शारदा बवेजा, यशपाल, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।
