कोण्डागांव। सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर शाखा की मर्दापाल में स्थापित नवीन एटीएम शाखा का छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा की जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा के एटीएम मर्दापाल खुलने से क्षेत्र के 58 ग्राम पंचायत के लोगो को लाभ प्राप्त होगा।
जिन किसानों को अपने द्वारा विक्रय किए गए धान एवम् ऋण की राशि निकालने के लिए जिला मुख्यालय तक का सफर तय करना पड़ता था अब मर्दापाल में ही उन्हें सुलभता से एटीएम के माध्यम से पैसा प्राप्त हो जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 20 जून 2022 को मर्दापाल प्रवास के दौरान जो ग्राम में एटीएम खोलने की घोषणा की थी वह पूरी हो गयी है।
जिसके लिए वह तहेदिल से राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं।
इस दौरान नोडल अधिकारी सहकारी बैंक एसके कन्नौजिया, शाखा प्रबंधक ललिता मरकाम, हडेली सरपंच बली राम सोढ़ी सहित क्षेत्र के नागरिक ईश्वर प्रसाद नाग, नारायणसिंह ठाकुर, डोमेश्वर कोर्राम, गंदरु यादव, मनीराम कोर्राम, नरसिंह ठाकुर, सोनसिंग कश्यप, हरी मंडावी, मोती बोयर, मोती कश्यप, निगेंद्र बेलसरिया एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।