नई दिल्ली। बुमराह ने भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने की संभावना का संकेत दिया है। टेस्ट से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टैंड-इन कप्तान ने कहा कि उम्मीद है कि उन्हें यहां जल्दी ही देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे।
रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले दिन में उन्होंने नियमित कप्तान के संपर्क में रहने की बात कही थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट की शुरुआत की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, ‘मैंने पहले रोहित से बात की थी, लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम की अगुआई करने के बारे में थोड़ी स्पष्टता मिली।’
‘उन्हें यहां भी देख सकते हैं’
बुमराह ने आगे कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है, वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि प्रबंधन भी उन पर पैनी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं।’
बंगाल टीम का हैं हिस्सा
गौरतलब हो कि शमी को घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया है और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है। टी20 प्रतियोगिता 23 नवंबर को अलग-अलग स्टेडियम पर शुरू होगी और शमी राजकोट में खेलेंगे। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर के लिए विचार किए जाने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी लेनी होगी।
रणजी ट्रॉफी में की घातक गेंदबाजी
शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए दमदार प्रदर्श किया। करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे शमी का पहला दिन खराब रहा। इसके बाद तेज गेंदबाज ने दहाड़ मचा दी। बंगाल के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ कुल 7 विकेट चटकाए। बंगाल ने 11 रन से मध्य प्रदेश को हराया। टीम की इस जीत में शमी ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया।