नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून जैसा मौसम हो रखा है। बेमौसम बरसात ने माहौल में जरा ठंडक ला दी है। मई के पहले दिन नोएडा-गाजियाबाद से लेकर नागपुर, भोपाल, देहरादून, चेन्नै तक में तेज बारिश हुई। बिहार के पटना में ओले गिरे। ऊपर से पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी ने सर्दी का अहसास करा दिया। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर असर पड़ा है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के कई रास्ते बंद हो गए हैं। गुरुग्राम, चेन्नई, दिल्ली जैसे शहर जहां तेज बारिश हुई, कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पूर्व भारत में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। पर्वतीय इलाकों में आगे भी तेज बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना
दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। दुपहिया वाहन पर सवार लोगों तथा पैदल यात्रियों को पेड़ों तथा बस स्टॉप के नीचे शरण लेनी पड़ी। दक्षिण तथा बाहरी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई। सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई। न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री नीचे 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार दिखी। दिल्ली में 7 अप्रैल तक रुक-रुककर तेज बारिश होते रहने का अनुमान है।
उत्तराखंड में भारी बारिश, बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड के पर्वतीय हिस्सों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है। खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर 3 मई तक रोक लगा दी गई है। बद्रीनाथ में भी बारिश हो रही है। देहरादून व अन्य इलाकों में भी तेज बारिश का अलर्ट है।
पटना में ओले गिरे, मौसम में आई ठंडक
बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात तेज बारिश के साथ ओले गिरे। आंधी भी आई, कई जगह पेड़ उखड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन बिहार के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में भी खूब बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गए। यातायात और बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। इंदौर व अन्य जिलों में भी मौसम का मूड बिगड़ा हुआ है। विस्तार से
महाराष्ट्र में बारिश का येलो अलर्ट
महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर समेत कई जगह बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गई। 1 मई को विदर्भ, मराठवाड़ा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण को छोड़कर अन्य जिलों में बेमौसम बारिश होने का अनुमान है। वहीं 2 मई को विदर्भ और मराठवाड़ा जिलों को येलो अलर्ट दिया गया है और बेमौसम बारिश की आशंका जताई गई है।
झमाझम बारिश से तमिलनाडु बेहाल
भारत के दक्षिणी हिस्से भी बारिश से अछूते नहीं हैं। तमिलनाडु में कई जगह सोमवार को गर्मी से राहत देने वाली बारिश आई। हालांकि, चेन्नैमें कई जगह जलभराव हो गय
इंदौर, भोपाल… एमपी में भी आंधी-बारिश का दौर
मध्य प्रदेश में भी खूब बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गए। यातायात और बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। इंदौर व अन्य जिलों में भी मौसम का मूड बिगड़ा हुआ है।