बांदा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में आज सेंट नेरोली महाराजा जेपी सिंह इंटर कालेज कालुकुआं बांदा में संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह में संगठन का परिचय देते हुए अवगत कराया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गठन की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि यह ही एक मात्र ऐसा शिक्षक संगठन है जो ष्राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित में समाजष् की भावना लेकर कार्य करता है । दिनांक 16 अगस्त से 15 सितंबर तक चले सदस्यता अभियान में सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक साथियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
महामंत्री भारत यादव ने भी सदस्यता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों का एवं बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया। जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा ने संगठन के सभी सदस्यों को अपने दायित्वों को निभाने हेतु प्रेरित किया । कोषाध्यक्ष मनोज सिंह ने सदस्यता संबंधी लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संतुष्टि व्यक्त की। कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह जी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि जनपद के अधिकतर ब्लाकों में इस बार हुए आडिट को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में पूर्णतः फ्री संपन्न कराया गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह जी ने संगठन के पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए प्रस्ताव रखा कि बैठक में प्रत्येक ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री सहित कम से कम तीन लोग अवश्य प्रतिभाग करें। सभी पदाधिकारी निर्धारित समय से बैठक में प्रतिभाग करें। साथ ही यदि कोई ब्लॉक या जनपद स्तरीय पदाधिकारी बैठक में निर्धारित समय से 15 मिनट से अधिक लेट उपस्थित होता है तो ऐसे पदाधिकारी को उस बैठक में अनुपस्थित समझा जाए। उक्त तीनों प्रस्तावों पर उपस्थित सभी सदस्यों सहित अध्यक्ष ने सहमत व्यक्ति की और आगामी बैठकों हेतु इन नियमों को लागू करने की सहर्ष सहमति प्रदान की।उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित ने संगठन द्वारा हाल ही में किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया। उपाध्यक्ष विनोद शिवहरे ने उपस्थित ब्लॉक पदाधिकारी को अपने-अपने ब्लॉक की समस्याएं एकत्रित करते हुए प्रत्येक माह की निर्धारित तिथि तक जिला कमेटी को पहुंचाने हेतु प्रेरित किया । संरक्षक एवम पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद गुलाम हमदानी द्वारा जनपद बांदा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की नींव से लेकर के अभी तक की स्थिति के बारे में प्रकाश डाला। और वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की कार्य प्रणाली की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पूर्व मंडल अध्यक्ष डाक्टर शिव प्रकाश सिंह द्वारा जनपद बांदा में लगातार संगठन के उत्थान हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने उपस्थिति ब्लाक संयोजकों को कार्यकारिणी गठन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया और घोषणा की कि शीघ्र ही समस्त ब्लाकों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी घोषित की जाएंगी।
अंत में पुनः एक बार फिर जिलाध्यक्ष ने सभी को बैठक उपस्थित होने का आभार व्यक्त करते हुए बैठक स्थल के प्रबंधक श्री राम नरेश सिंह कछवाह का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह, संरक्षक सैयद गुलाम हमदानी, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला महामंत्री भारत यादव, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बाबू दीक्षित, विनोद कुमार शिवहरे , संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला प्रचार मंत्री दिनेश कुमार पटेल, शिवबरन प्रजापति, राकेश कुमार साहू, शिवपाल सिंह यादव, महेश प्रसाद पाल, बाबूराम, धनंजय सिंह अरुण कुमार, राम प्रकाश खरे, दीपक सिंह पटेल, अनिरुद्ध पटेल, अमित कुमार, बच्ची लाल यादव, सेंट नेरोली महाराज जेपी सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक रामनरेश सिंह कछवाह आदि उपस्थित रहे।