आरा। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी चोरी का विरोध करने पर एक महिला को गोली मार दी। घायल महिला 45 वर्षीय माना देवी धनगाई थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी मुनरिका पासवान की पत्नी हैं।
घायल महिला को गोली बाएं हाथ में लगी है। इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। इसके लिए जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है।
घर के आंगन प्रवेश कर भैंस खोल रहे थे बदमाश
इधर , घायल माना देवी ने बताया कि सोमवार की रात वह मवेशी को आंगन में बंधने के बाद खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार की देर रात पिकअप पर सवार हथियारबंद अपराधी उनके घर में प्रवेश कर गए और आंगन में बंधी भैंस को खोलकर ले जाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान भैंस चिल्लाने लगी।
भैंस के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह और उनके पति आंगन में आए। इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि ,फायरिंग फायरिंग में उनके पति बाल-बाल बच गए।
इसके बाद जब वह भी अपने कमरे से निकलकर आंगन में आई तो उक्त अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान उनके हाथ में गोली लग गई।
मवेशी चुराने पिकअप वैन से आए थे अपराधी
इसके बाद सभी अपराधी पिकअप पर सवार होकर भाग निकले। इसके बाद जख्मी हालत में स्वजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल लाया गया।
जख्मी महिला माना देवी ने पिकअप पर सवार होकर आए हथियारबंद अपराधियों पर भैंस चोरी करने का विरोध करने पर उन्हें गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।