पटना। पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में रविवार की रात आठ से दस बदमाशों ने मोबाइल की मरम्मत नहीं करने पर दुकान में घुसकर कर्मी को गोली मार दी। कर्मी सोनू के हाथ में गोली लगी है। बीच बचाव में बचाए दुकानदार की भी पिटाई कर दी।
इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल कर्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। थानेदार ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि कर्मी के दाएं हाथ में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है।
किसी बात को लेकर हो गई थी कहासुनी
मोबाइल की दुकान रौशन कुमार है। सोनू उनके दुकान में ही काम करता है। रात करीब पौने नौ बजे आठ से दस बदमाश दुकान पर आए। उनमें से एक ने दुकान कर्मी को मोबाइल की मरम्मत के लिए दिया। तभी दुकान कर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसी बीच, दो बदमाशों ने दुकान में फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली सोनू के हाथ में लग गई। दुकानदार की भी पिटाई कर दी। फायरिंग के बाद सभी वहां से हथियार लहारते हुए भाग गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जमा हो गए। थोड़ी देर में कदमकुआं और आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि कितने राउंड फायरिंग हुई, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि पटेल छात्रावास के कुछ लड़के मोबाइल की मरम्मत को लेकर दुकान में गए थे। वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामले की जांच की जा रही है।- राजीव मिश्रा, एसएसपी