गायत्री शक्तिपीठ में फूल और गुलाल से भाग उत्सव मना, 200 से अधिक बहनों ने भाग लिया ।। आओ गड़े संस्कारवान पीढ़ी ।। प्रज्ञा बैरागी ।। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में फूल ,गुलाल से फाग उत्सव मनाया गया, जिसमें 200 से अधिक बहनों ने भाग लिया, फाग उत्सव के पूर्व धार से आई अतिथि प्रज्ञा बैरागी, कृष्ना यादव, कल्पना यादव, अस्मिता सचान ने पंचदेव का पूजन किया, अतिथियों का स्वागत केसर राठौड़, पुष्पा राठौड़, सरोज राठौड़, प्रेमलता चौहान, सारिका सक्सेना, वंदना वाणी, रवि कांता वर्मा आदि ने गायत्री मंत्र का दुपट्टा, तिलक, पुष्पमाला से किया , कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि प्रज्ञा बैरागी ने उपस्थित नगर की 200 से अधिक बहनों को जो भाग उत्सव में आई थी, को आओ गडे संस्कारवान पीढ़ी के बारे में बताया कि आजकल दुशप्रवृत्तियां , नशेबाजी, गलत आचरण जैसी कई प्रवृत्तियां समाज में पनप रही है, जिससे आने वाली नई पीढ़ी प्रभावित हो कर है दूरा चरण की ओर प्रवट हो रही है, हमारी भावी पीढ़ी दुष्परवृत्तियों की ना हो इसलिए हमें आओ गडे संस्कारवान पीढ़ी के अंतर्गत गार्गी, सीता, सावित्री, राम , लखन जैसे संस्कारवान पीढ़ी का जन्म हो, के लिए प्रत्येक गर्भवती बहनों को जब गर्भ तीन माह का सुनिश्चित हो जाने पर गर्भावोत्सव मनाना चाहिए, गर्भस्थ शिशु का पूसंस्वन संस्कार करवाना चाहिए जिससे जन्म लेने वाले बेटा बेटी संस्कारवान जन्म लेंगे एवं आने वाली पीढ़ी सुस्करित होगी, अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहीं, शक्तिपीठ में 200 से अधिक बहनों ने फूल एवं गुलाल से फाग उत्सव मनाया, एक दूसरे को गुलाल लगाया फूलों की वर्षा की, आपस में गले मिले, भजनों की एक से एक प्रस्तुतियां दी, वृद्धाश्रम में माता-पीताओं की क्या स्थिति बनती है लघु नाटिका के माध्यम से केसर राठौड़, निकिता राठौड़ ने अपनी प्रस्तुति दी, फाग उत्सव में कृष्ण एवं राधा का रोल तनिष्का राठौड़, और निष्ठा वाणी ने किया, कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता चौहान ने किया, आभार एवं शांति पाठ महिला मंडल ने किया, जानकारी मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।





