बठिंडा। जिले के गांव राजगढ़ खुर्द की रहने वाली एक महिला ने बठिंडा शहर में स्थित प्राइवेट अस्पताल पर नवजन्में बच्चे के उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। कथित तौर पर इन विट्रो फर्टिलाइजेशन विधि से हुई बच्ची की तबियत खराब होने पर उसे चार दिन तक लापरवाही से रक्त चढाते रहे जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला को नीचे उतरने की करते रहे कोशिश
फिलहाल इसके विरोध में रविवार को राजगढ़ खुर्द की रहने वाली महिला मंजीत कौर पैट्रोल की बोतल लेकर सिविल अस्पताल बठिंडा में बनी पानी की टैंकी में चढ़ गई व इंसाफ की मांग करने लगी। स्थानीय पुलिस चौकी के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची व महिला को नीचे उतरने की अपील करते रहे। खबर लिखे जाने तक महिला टैंकी पर ही चढ़ी रही।
चार दिन तक चढ़ाते रहे रक्त
महिला मंजीत कौर ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने बठिंडा में खेल स्टेडियम के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) विधि से गर्भधारण किया था। इस दौरान अस्पताल में उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ने उससे करीब चार लाख रुपये विभिन्न टेस्ट, दवाइयों व उपचार के लिए वसूल किए थे। बच्चा होने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई, तो अस्पताल ने पहले चार दिन तक उसे रक्त चढ़ाते रहे, लेकिन बाद में कहने लगे कि उसे बाहर किसी अस्पताल में दिखाएं।
भारी भरकम रकम की गई वसूल
महिला ने कहा कि जब बच्चे के लिए भारी भरकम रकम वसूल की गई, तो फिर उन्हें बाहर क्यों भेजा जा रहा है। इसके बाद अस्पताल ने बच्चे के उपचार में लापरवाही करना शुरू कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। महिला ने कहा कि लंबे समय तक उसके कोई बच्चा नहीं था, जब कृत्रिम गर्भधारण कर बच्चा आया, तो उसे डॉक्टरों ने लापरवाही से मार दिया। उन्होंने मामले में आरोप लगाया कि उसने सिविल अस्पताल प्रबंधन के पास भी मामले की शिकायत की, लेकिन कथित तौर पर सभी की मिलीभगत के चलते उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है।
पैट्रोल लेकर पानी की टैंकी पर चढ़ी
अब इंसाफ के लिए उसे अपनी जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसी के चलते वह पैट्रोल लेकर पानी की टैंकी पर चढ़ी है। कुछ लोगों की तरफ से महिला को समझाने के बाद वह तेल की बोतल छोड़ने के लिए राजी हुई, लेकिन उसने कहा कि जब तक उसके बच्चे की मौत को आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होती व उसे इंसाफ नहीं मिलता, वह पानी की टैंकी में चढ़कर ही अपनी जान दे देगी। वहीं सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी वन, तहसीलदार मौके पर पहुंचकर महिला को नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन वह टंकी पर चढ़ाई हुई थी।