उमराव खान
सास ने बहू की हत्या कर शव टैंक में फेंका: दहेज में 7 करोड़ की 7 बीघा जमीन पाने सास ने बहू की हत्या कर लाश टैंक में डाली, फिर करंट लगाया
कुछ दिन पहले अहमदाबाद के कणभा इलाके की पानी की टंकी में एक विवाहित महिला का शव मिला था। प्राथमिक जांच में विवाहिता की टंकी में गिरने और करंट लगने से मौत का अनुमान लगाया गया। लेकिन पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं था, बल्कि सास ने ही बहू की हत्या की थी।
दरअसल मृतका मीतल, किशन की दूसरी पत्नी थी। किशन की पहली शादी भावना नाम की एक लड़की से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों में ही दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद किशन की मीतल से शादी हुई। यहा बात किशन की मां को पसंद नहीं थी ।
क्योंकि उसकी पहली बहु भावना करीब 7 करोड़ रुपए कीमत 7 बीघा जमीन की मालकिन थी । इसलिए सास ने मीतल की हत्या का प्लान यह सोचकर बनाया कि मीतल के रास्ते से हट जाने के बाद वह दोबारा बेटे किशन की शादी पहली पत्नी भावना से करवा देगी और इस तरह उसके परिवार को 7 करोड़ की जमीन मिल जाएगी।
आरोपी सास से गहन पूछताछ में पता चला कि हत्या वाले दिन जब मीतल पानी की टंकी के पास गई तो उसने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। इससे मीतल को चक्कर आ गया और वह नीचे झुक गई। जैसे ही वह मुड़ी, सास ने धक्का देकर उसे टैंक में गिरा दिया।
इसके बाद योजना के तहत टैंक में डाला इलेक्ट्रिक वायर चालू कर दिया। सिर में गंभीर चोट और फिर करंट लगने मीतल की वहीं मौत हो गई। इसके बाद सास ने हत्याकांड को हादसा बताने के लिए आसपड़ोस के लोगों को बुला लिया।
शुरुआत में पुलिस भी इसे हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मीतल के सिर पर चोट लगने की बात सामने आई तो पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी और पूरे मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि हादसे के लिए घर में सिर्फ मीतल और उसकी सास ही थी।
पानी के टैंक में खुले वायर डले होने का एंगल भी ध्यान में आया, जिसके बाद पुलिस ने सास से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। आखिरकर सास ने अपना जुर्म कबूल लिया और इस तरह हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।