पं.राकेश शुक्ला के निधन पर जताया शोक
ललितपुर। ललितपुर में जन आकांक्षाओं का प्रतीक बन चुके सरल, सहृदय, सबको साथ लेकर चलने वाले, सकारात्मक और सर्वप्रिय पत्रकार पं.राकेश शुक्ला के आकस्मिक निधन से पूरा ललितपुर शोकाकुल है। इस दु:ख की घड़ी में हमारा संगठन दिवंगत महापुरुष के परिवार के साथ है। एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिवाकर हाऊस पर आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को सच्चा जन हितैषी पत्रकार बताया और पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मशान्ति की कामना की गयी और दु:खी परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की गयी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। इस दौरान जाकिरराज चौहान, फहीम बख्श, रविन्द्र दिवाकर, राजाराम यादव, शमीम खान, हसीब खां वकील, परशुराम झा, अभिषेक बाजपेयी, वेदप्रकाश लिटौरिया, सजल दिवाकर, नाजिर बेग, इशरार खां नीटू, महेन्द्र कुमार दिया, शिशुपाल यादव, बलराम, युसुफ खान, शहनाज, शिशुपाल अहिरवार, इमरत, मो.आसिफ एड., रामस्वरूप पाठक आदि मौजूद रहे।





