लडभड़ोल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा में महिला आरक्षण मोदी सरकार का मात्र चुनावी शिगुफा है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण राजीव गांधी सरकार की बड़ी देन है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
वह मंगलवार को जोगेंद्रनगर हलके में 42 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को इस बार भयंकर प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है। करीब 12,000 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। 450 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
दुखद की इस घड़ी में आपदा पीड़ितों की मदद करने का मामला प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार से प्रमुखता से उठाया था। पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों के प्रति दो शब्द कहे, न ही आर्थिक तौर पर प्रदेश की कोई मदद की है।
इन विकास कार्यों का लोकार्पण
प्रतिभा सिंह ने दो लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुड्डी के नवनिर्मित प्रवेश द्वार व 40 लाख की लागत से नव निर्मित राजकीय उच्च पाठशाला खद्दर के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। खुड्डी, खद्दर, लडभड़ोल, करसाल तथा पंडोल में स्थानीय लोगों से भेंट कर जन समस्याएं सुनी।अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है।
इन विकास कार्यों की घोषणा
उन्होंने खुड्डी पंचायत में माता भभौरी संपर्क सड़क के निर्माण कार्य को दो लाख, छीड़-बल्ह संपर्क सड़क के लिए एक लाख देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि उठाऊ पेयजल योजना खुड्डी तथा खुड्डी स्कूल में लाइब्रेरी भवन निर्माण के मामले को संबंधित विभागों के माध्यम से उठाया जाएगा।
खद्दर में सात महिला मंडलों खद्दर धार, सलाहन, बाग, खद्दर, मंगडोल, झुलगन तथा चकराहन को प्रति महिला मंडल 10-10 हजार देने की घोषणा की। साथ ही फगला-माकन संपर्क सड़क के जल्द निर्माण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। लड़भडोल में पूर्व सैनिक लीग भवन लडभड़ोल के निर्माण कार्य के लिए 5 लाख ,करसाल मिडल स्कूल में अतिरिक्त कमरे के निर्माण को 2 लाख तथा बसालन, जलाड़ व करसाल महिला मंडलों को 10-10 हज़ार रुपये देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में इन की रही उपस्थिति
पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह का स्वागत करते हुए क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन करने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर, डा. राकेश धरवाल,एसडीएम जोगेंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा, बीडीओ चौंतड़ा सरवन कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी जेपी नायक उपस्थित रहे।