




सख्त लहजे के बावजूद रेल अधिकारियों ने नहीं बताई काम पूर्ण होने की डेड लाइन
हरदोई ।
दैनिक न्यूज़ पेपर “चर्चा आज की” ने 24 मार्च दिन सोमवार को हरदोई रेलवे स्टेशन के धीमे निर्माण की खबर को अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा था जिसके बाद हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आज हरदोई रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे निर्माणधीन कार्यो का जमीनी सत्यापन किया व् अधिकारियो को कार्यो में तेजी लाने के आवश्यक निर्देश देते हूए कहा कि जहां भी काम में बाधा आ रही हो उन्हें सूचित करे वो उसका समाधान कराने का हरसम्भव प्रयास करेंगे ।
चर्चा आज की दैनिक न्यूज़ पेपर में खबर प्रकाशित होने के बाद आज हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मंडलीय रेलवे अधिकारियो ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
प्रतीक्षा कक्ष में रेलवे अधिकारियो सहित जन प्रतिनिधियों, रेलवे सलाहकार सदस्यों व् मिडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात में सांसद जय प्रकाश रावत ने रेलवे अधिकरियों से निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की जानकरी ली व् धीमे निर्माण कार्यो के कारणों के बारे में पूछताछ की। इस पर रेलवे अधिकारियो ने 57% निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ बालामऊ स्टेशन से पीछे होने की बात स्वीकार की।
मिडिया प्रतिनिधि मोहित शर्मा ने निकास द्वार पर ओवर हेड ब्रिज और रेलवे संपर्क मार्ग की मरम्मत, रेलवे टिकट काउण्टर पर सुविधाओं की मांग रेलवे अधिकारियो से की। मिडिया प्रतिनिधि ब्रजेश कबीर व् आशुतोष अवस्थी ने हरदोई माल गोदाम व् सांडी रेल लाइन व् हरदोई में प्रमुख रेल गाड़ियों के न रुकने के कारण लोगो के बढ़ रहे जनाक्रोश को सांसद के सामने रखा। मनोज पांडेय व् विराट ने मंगल पुरवा ओवरब्रिज व् कोच इंडिकेटर लगाए जाने व् वेटिंग हॉल की मांग की।
पूर्व रेलवे सलाहकार सदस्य गौरव अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन पर बने टिन ओवर शेड अपेक्षा से छोटे होने व् हरदोई रेलवे स्टेशन पर भक्त प्रहलाद की भव्य प्रतिमा की मांग सांसद जयप्रकाश के समक्ष रखी। सांसद जयप्रकाश रावत ने पूर्व रेलवे सलाहकार सदस्य गौरव अग्रवाल की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि हरदोई भक्त प्रहलाद की जन्म व् कर्म भूमि है इसीलिए मुख्य द्वार पर आकर्षक भव्य भक्त प्रहलाद की प्रतिमा के साथ झरनो युक्त एक सुंदर पार्क का निर्माण रेलवे को कराना चाहिये जिससे भक्त प्रहलाद की नगरी हरदोई को उसकी पहचान मिल सके लेकिन मंडलीय अधिकारियो ने उनकी इस बात को गंभीरता से न लेते हुए नजरअंदाज कर गए।
शहर, प्रदेश, राष्ट्र व दुनिया की मुख्य अप्डेट्स के लिए फॉलो करें हमारा व्हाट्सएप्प न्यूज़ चैनल⤵️
https://chat.whatsapp.com/IHWO7LfxJVGBx88xPqs1If
हालांकि सांसद जयप्रकाश रावत के कड़े तेवरों के सामने मंडलीय अधिकारी निर्माणधीन हरदोई रेलवे स्टेशन के कार्य पूर्ण होने की समय सीमा नहीं बता पाए किंतु सांसद जयप्रकाश रावत ने उन्हें अक्टूबर 2025 तक सम्पूर्ण कार्य समाप्त करने की डेडलाइन दी है।
इस मौके पर एडीआरएम एसपी तिवारी, डीईएन सेकंड मनीष शर्मा,एसीएम मनीष शर्मा,एडीईएन पवन मिश्रा, एडीईएन गतिशक्ति ऋषभ दत्त, सीएमआई अम्बुज मिश्रा, एसएस नरसी लाल मीणा,सीआईटी चंद्र शेखर, पूर्व रेलवे सलाहकार सदस्य गौरव अग्रवाल, बबलेश कुमार, जीआरपी प्रभारी जेपी सिंह मौजूद रहे।
