जयपुर/अलवर: राजस्थान में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ की बहरोड़ में एक पुलिस अधिकारी से बहस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में बहरोड़ विधानसभा के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव भी अब सांसद बालकनाथ पर हमला बोला है। यादव ने कहा है कि पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना के पीछे सांसद का हाथ है और सिर्फ इसलिए कि उनका नाम उजागर नहीं हो वह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। यादव ने कहा, ‘सांसद पुलिस अधिकारियों के सामने तो बहुत आक्रामक थे, लेकिन उन्होंने घटना में गोलियां खाने वाली महिलाओं से मिलना उचित नहीं समझा।’ उधर, सांसद बालकनाथ ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘वसूली करना बलजीत यादव का धंधा है। ये प्लान बनाकर मुझे बदनाम करने कर रहा है।’
यादव ने कहा कि सांसद ने अगर दोबारा आकर ऐसा व्यवहार किया तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बालकनाथ ने भी यादव पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया, ‘विधायक जबरन वसूली में शामिल रहे हैं और वह उन अधिकारियों को बचा रहे हैं जिन्होंने उन (सांसद) के समर्थकों को पकड़ा था।’ रविवार को सांसद बालकनाथ बहरोड़ थाने पहुंचे थे और अस्पताल में गोलीबारी के मामले में पूछताछ के लिए उनके चार समर्थकों को पूछताछ के लिए थाने लाने के संबंध में वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक से उनकी बहस हुई।