आगर-मालवा, नगरपालिका परिषद् आगर के द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज पोलीथीन के विरूद्ध नगर में सोमवार को अभियान चलाया गया। जिसमे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर प्रतिबंधित सिंगल यूज पोलीथीन की चेंकिग की गई। निकाय कर्मचारियों द्वारा छावनी नाके पर उपाध्याय होलसेल रिटेल, पर सिंगल यूज पॉलीथीन पाई गई। जिसमे निकाय कर्मचारियों एवं एनजीओ द्वारा 1000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही दल प्रभारी श्री राकेश सूर्यवंशी, सहायक राजस्व निरीक्षक, श्री राजाराम गवली, तथा एनजीओ ओम सांई विजन शामिल रहे।
आगर मालवा से ब्यूरो रिपोर्ट साबिर शेख