पुलिस की नाकामी,संगठन का 25 नवंबर को आंदोलन।
ब्यूरो बांदा
बांदा- राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारियों ने मंडल आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा,।
एवं मौखिक रूप से अवगत कराया है कि चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा (उ0प्र0)कर्वी में व्यापारी के घर दिनदहाड़े 14 वर्षीय बेटी की हत्या कर लूट का खुलासा न होने पर 25 नवम्बर को आन्दोलन किये जाने के सम्बन्ध में।
पिछले दिनों चित्रकूट के कर्वी कस्बे में गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि के घर अज्ञात डकैतों ने दिनदहाड़े लूट को अन्जाम देते हुये, लूट के दौरान व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान की गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिससे पुलिस की नाकामी साफ नजर आ रही है। लूट व हत्या को कई दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पहुँच से दूर हैं। जिससे मण्डल के व्यापारियों में बहुत रोष व्याप्त है। जिसको लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की निम्न माँगों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापारी 25 नवम्बर को कर्वी कूच करके व्यापक आन्दोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी । संगठन की कार्यकारिणी/सदस्यों के आपसी सहमति से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निम्न बिंदुओं पर अपनी माँग रखी है जो व्यापारी के हित और न्याय के लिए आवश्यक है।
1.डकैती व हत्याकाण्ड का खुलासा कर सख्त से सख्त सजा दी जाये। 2. पीड़ित परिवार को 01 करोड़ का मुआवजा दिया जाये। 3.पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये। 4. सम्बन्धित थाना-कोतवाली का समस्त स्टाफ तत्काल सस्पेंड किया जाये । 5.कर्वी नगर में पुलिस गश्त और बढ़ाई जाये। 6.व्यापारियों के शस्त्र लाईसेंस शीघ्र बनवाये जायें।
ज्ञापन सौंपने में आदित्य निगम,तरुण सिंह, विजय कुमार,संदीप अग्रवाल,गुड्डा राष्ट्रीय मध्यमंत्री,अनिल गुप्ता,उमेश गुप्ता,संजीव सिंह बबलू,मण्डल संगठन मंत्री आदि व्यापारी गण मौजूद रहे हैं।