ब्यूरो बांदा
बांदा –बांदा आज दिनांक 2 नवंबर 2024 को जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार बंधुओ के साथ चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडल युक्त के आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के प्रमुख लोगों में गृहमंत्री अमित शाह भारत सरकार नई दिल्ली,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी भारत सरकार,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ,
प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक लखनऊ को संबोधित ज्ञापन द्वारा मंडल आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आवास पर सौंपा ।
शालिनी सिंह पटेल ने अपने वक्तव्य में बताया कि उत्तरप्रदेश के जनपद फतेहपुर निवासी एएनआई न्यूज एजेंसी के युवा पत्रकार दिलीप सैनी की दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को तकरीबन 15 लोगों ने लामबंद होकर चाकू व
गोलियों से हत्या कर दी थी। उल्लेखनीय है कि मृतक पत्रकार दिलीप सैनी के आश्रित दो नाबालिक बच्चे है! उनकी बेवा धर्मपत्नी भी सरकारी नौकरी मे राजधानी लखनऊ मे पदस्थ है। लेकिन जिस तरीके से यूपी मे अक्सर पत्रकारों को मिथ्या मुकदमों मे फंसाने का कुचक्र चलता है। एवं उनकी दिनदहाड़े हत्या हो रही है। यह उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सरकार की पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। महीने भर मे किसी न किसी पत्रकार की हत्या होती है। या वह पुलिसिया कार्यवाही का शिकार होता है। यह तब घटित होता है जब यूपी के डीजीपी स्तर पर गाहे बगाहे डीआईजी/पुलिस अधीक्षक/डीएम/आयुक्तों को दिशानिर्देश जारी करके पत्रकारों की सुरक्षा के निर्देश दिए जा रहें है।
लेकिन लोकल स्तर पर प्रशासनिक अमला उन पर अमल करता नही दिखता है। बीते वर्ष और लगातार बाँदा मे भी पत्रकार साथियों पर कूटरचित मुकदमे दर्ज कर उनकी जीवन सुरक्षा को खतरे मे डाला गया है। आपको अवगत कराना है कि बाँदा समेत यूपी मे जहां भी पत्रकार खतरे मे एवं कुछ विवादित पत्रकार जो बाँदा आसपास मौरम सिंडिकेट से जुड़े है और नेक और वास्तविक पत्रकारों की गरिमा का हनन कर रहें है उनकी भी पहचान सुनिश्चित करके लोकल इंटेलिजेंस व उच्च स्तर
निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए। वहीं मृतक दिलीप सैनी के हत्यारों पर दर्ज एफआईआर मे त्वरित गिरफ्तारी करके सरकार अपनी तरफ से आर्थिक सहायता उनके परिजनों को प्रदान करे। इस प्रकरण से प्रदेश के पत्रकार साथी व पत्रकार संगठन अवसादग्रस्त है। आपकी संवेदनशील कार्यवाही व लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सुरक्षा देने की गारंटी हेतु यह प्रार्थना पत्र निवेदित है।
ज्ञापन देने में दिनेश सिंह भगवान सिंह सुनील सक्सेना शकील मनीष मंगल पुष्पेंद्र दीक्षित मिथिला सुशीला पूरन राय नवीन मिश्रा राजकुमार श्रीकांत श्रीवास्तव आदि लोग ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।