सात सदस्यीय नैक पीयर टीम पहुंची निरीक्षण करने. कई स्थानों को देखा और प्रजेंटेशन में भी ली जानकारी
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में नैक का निरीक्षण शुरू हो गया है. सात सदस्यीय नैक पीयर टीम सुबह पहुंची. इसके बाद कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. आशुरानी ने टीम के समक्ष प्रजेंटेशन दिया. इसमें निर्धारित वर्षों में विव द्वारा किए गए विभिन्न् क्षेत्रों में कार्यों, शोध और गुड प्रैक्टिस को बताया गया. इसके अलावा सात क्राइटेरिया में हुए कार्यों को भी प्रजेंटेशन मं पेश किया गया.
टीम ने इसके बाद पालीवाल पार्क परिसर में जाकर डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद टीम केंद्रीय पुस्तकालय में निरीक्षण के लिए पहुंंची. यहां का निरीक्षण करने के बाद टीम ने कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान पीठ में पहुंची. संस्थान की गतिविधि और शैक्षिक व शोध कार्यों को देखा गया. अभिलेखाकार और संग्राहलक का भी अवलोकन किया गया. टीम के समक्ष मॉकड्रिल भी की गई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान के डिजास्टर मैनेजमेंट के छात्रों ने मॉक ड्रिल की मॉडल के दौरान पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में आग लगने की स्थिति में बचाव का प्रदर्शन किया.
टीम में ये रहे शामिल
पीयर टीम में कश्मीर से लेकर दक्षिण तक के सदस्य शामिल हैं. इस्लामिक इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक्स वाइस चांसलर प्रो. मुस्ताक अहमद सिद्दकी पीयर टीम के चेयरमैन हैं. वहीं जामिया मीलिया इस्लामिया के प्रो. रवींद्र कुमार टीम के मेंबर कॉर्डिनेटर हैं. टीम में सदस्य के रूप में महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा के प्रो ईश्वरचंद्र पंडित, वीर सुरेंद्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ. देवदत्त मिश्र, श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत के प्रो. वीजी गोपालकृष्णन, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्रो.नरेश गायकवाड और डॉ. एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान के प्रो वेल्लनकन्नी सिरिल राज शामिल हैं. यह टीम 26 अक्टूबर तक परीक्षण करेगी.