सोनभद्र.
सोनभद्र जिले के दुद्धी में कड़कड़ाती ठंड में सेवा देने वाले नगर पंचायत कर्मियों को ट्रैक सूट का वितरण कर, ठंड से राहत दिलाने का कार्य नगर प्रशासन द्वारा किया गया। कर्मचारियों को गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में हमारे नगर पंचायत के विभिन्न कार्यों में लगे कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। खासकर स्वच्छता व सफाई कार्यो में लगे हमारे कर्मी प्रातःकाल ठंड में ही ड्यूटी में लग जाते हैं। ठंड को देखते हुए नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को गर्म कपड़े/ट्रैक सूट व जुता मोजा का वितरण किया गया है।भाजपा मंडल दुद्धी अध्यक्ष दीपक शाह ने कर्मचारियों को ट्रैक सूट/गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम को पुनीत कार्य बताया।उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में कर्मचारियों की परवाह करना, उनके प्रति नगर पंचायत प्रशासन की आत्मीयता व मानवता को दर्शाती है। इसके लिए उन्होंने चेयरमैन,ईओ समेत पूरे बोर्ड को धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिशासी अधिकारी भोलानाथ सिंह कुशवाहा ने कहा कि कर्मचारी हमारी शान हैं। जिनके सहयोग से बड़ा से बड़ा काम हम आसानी से कर जाते हैं। प्रायः अकस्मात ही किसी योजना का क्रियान्वयन अल्प समय में करने का हुक्म सरकार से हमें मिलता है।जिसे इन कर्मयोगी साथियों के सहयोग से हम सहज ही पूरी कर लेते हैं। गलन व ठंड को देखते हुए सभी महिला पुरूष कर्मचारियों को गर्म कपड़े/ट्रैक सूट वितरित किये गये हैं। उन्होंने सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए,अपने दायित्वों पर खरा उतरने की अपील की। इस मौके पर सभासद प्रेमनारायण सिंह मोनू, निरंजन कुमार, राकेश आजाद, धीरज जायसवाल, आमेश सिंह, सोनू खान, शाहिद ,आनन्द कुमार, अन्नू, मोहित कुमार, अंका, लिपिक आलोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।