गरमपानी: पर्वतीय क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बेतालघाट-रामनगर मोटर मार्ग पर उफान में आए बरसाती नाले में एक कार के फंसने से हड़कंप मच गया। वाहन में बैठे लोगों ने बमुश्किल वाहन से उतर कर जान बचाई। बाद में स्थानीय लोगों ने लोडर मशीन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान लगभग दो घंटे से अधिक समय तक आवाजाही भी ठप रही।
बेतालघाट-रामनगर मोटर मार्ग पर पापड़ी क्षेत्र के समीप धमनी बरसाती नाला एकाएक उफान में आ गया। नाले के बहाव के साथ बहकर आए मलबे में एक कार फंस गई। कार फंसने से उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। जान बचाने के लिए सभी सवार कार से उतर गए और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप
बता दें कि नाले का उफान तेज होने से मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। मोटर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोडर मशीन को मौके पर बुलाया गया। मशीन की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद नाले में फंसे वाहन को बाहर निकाला जा सका। वेग कम होने तथा मलबा हटाए जाने के बाद मुश्किल यातायात सुचारू हुआ।